Category Archives:  LifeStyle

स्तेमाल की हुई चाय की पत्ती के है अद्भुत और चमत्कारिक फायदे, भूल से भी कभी न फेंके इसे...जानिये

Sep 02 2019

Posted By:  Sanjay

चाय का स्तेमाल देखा जाये तो सभी घरो मैं किया जाता है | हम सुबह सुबह एक कप चाय जरूर पीते है चाय पीने से हमारा आलस्य दूर हो जाता है और हमारे अंदर एक अलग सी स्फूर्ति उत्पन्न होती है इसलिए लोग सुबह सुबह चाय पीते है | आपने अक्सर देखा होगा की चाय छानने के बाद उसकी जो पत्ती बचती है उसे हम फेंक देते है मगर क्या आप ये जानते है इस चाय की पत्ती का प्रयोग कई तरह की तकलीफो को दूर करने मैं किया जाता है इस चाय की पत्ती से हम अपने चेहरे
 की सुंदरता निखार सकते है | चाय की पत्ती का प्रयोग किन किन चीजों मैं किया जा सकता है आईये जानते है विस्तार से...


1 . त्वचा को साफ़ करने मैं सहायक 
स्तेमाल की हुई चाय की पत्ती का प्रयोग हम कई तरह से कर सकते है | चाय की पत्ती को यदि चेहरे पर लगाया जाय तो चेहरे की मृत त्वचा साफ़ हो जाती है और चेहरा खिल उठता है | आप ऐसा करें चाय की पत्ती मैं थोड़ा सा नारियल का तेल मिला ले और उसका एक पेस्ट तैयार करें फिर उस पेस्ट से चेहरे पर स्क्रब करें और 10 मिनट्स तक स्क्रब करने के बाद उसे साफ़ और हल्के गर्म पानी से चेहरे को धो ले और यदि आप ऐसा सप्ताह मैं दो बार ऐसा करते है तो आपका चेहरा खिल उठेगा |



2 . होंठ गुलाबी करने मैं सहायक 
आप चाय की पत्ती का प्रयोग होठों को गुलाबी करने मैं भी कर सकते है | आप चाय की स्तेमाल की हुई पत्ती को किसी भी तेल मैं मिलाकर या शहद के साथ मिला कर स्तेमाल कर सकते है | आप इस पेस्ट को होंठो पर रगड़ने से आपके होंठ गुलाबी हो जायेंगे |

3 . पैरो की दुर्गन्ध दूर करने मैं सहायक 


अगर आपके पैरो से दुर्गन्ध आती है तो आप ऐसा करें एक बाथ टब मैं पानी डालकर उसमे चाय की पत्ती डाल दे और अपने पैरो को 10 मिनट्स तक रखे ऐसा करने से आपके पैरो की दुर्गन्ध हमेशा के लिए दूर हो जाएगी |

4 . सनबर्न को दूर करने मैं सहायक 


सनबर्न होने पर आप चाय की पत्ती लगा ले इसे लगाने से आपको सनबर्न से आराम मिल जायेगा और सनबर्न सही हो जायेगा | आप तीन कप पानी उबाले और उसमे चाय पत्ती डालकर उसे 15 - 20 मिनट्स तक उबालने के बाद पानी को ठंडा कर ले और इसे अपनी त्वचा पर लगा ले | इस पानी को त्वचा पर लगाने से त्वचा को ठंडक मिलेगी और आपकी त्वचा ठीक हो जाएगी |


5 . मुँह की दुर्गन्ध दूर करने मैं सहायक 
अगर आपके मुँह से दुर्गन्ध आती है तो आप चायपत्ती के पानी से कुल्ला करे आपके मुँह की दुर्गन्ध हमेशा के लिए दूर हो जाएगी | आप ऐसा करें पानी मैं चाय की पत्ती डाल कर उसे उबाल ले और फिर उसे ठंडा कर ले उसके बाद आप उस पानी से कुल्ला करें और दिन मैं दो बार ऐसा करने से आपके मुँह की दुर्गन्ध दूर हो जाएगी |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर